✅ मुझे आज तक समझ में नहीं आया….पता नहीं कब समझ में आएगा ये मुझे🤔
क्या?
वही कि
✍️ इंसान को भूख लगती है तो खाना खाता है।
✍️ मोबाइल का बैटरी लो हो जाता है तो वह मोबाइल को फिर से चार्ज करता है।
✍️ टंकी में पानी खत्म हो जाता है तो वह मोटर चालू करके टंकी भर लेता है।
✍️ और तो और जब मोबाईल में नेट (Data Pack) खत्म हो जाता है तो वह चार्ज नहीं बल्कि उसमें Recharge करवाता है।
🤔 लेकिन पता नहीं क्यों जब इंसान की लाइफ में कुछ अच्छा चल नहीं रहा होता है यानी ये दुनिया हमारे हिसाब से नही चल रही होती है यानी हम जो चाहते हैं वैसा नही हो रहा होता है तो हम अपनी भाग्य/किस्मत या भगवान को दोष दे रहे होते हैं कि क्या करें मेरी किस्मत ही खराब है। बल्कि अपने दिमाग को चार्ज करने के बजाय!
👉 जब मोबाईल का बैटरी लो हुआ मोबाइल बनाने वाले कंपनी दो दोष देने के बजाय हमने मोबाइल को चार्ज किया!
👉 Sim Card में Pack खत्म होने बाद कंपनी को शिकायत करने के बजाय हमने Recharge करवाया!
👉 भूख लगने के बाद हमने खाना खाया!
क्योंकि हम समझदार हैं।
लेकिन जब Life की थोड़ी सी Battery Down हुई यानी थोड़ी सी Problem आई!
कि हम किस्मत और भगवान को ही दोष देने लग गए!
क्योंकि उस वक्त हम कुछ ज्यादा ही समझदार होते हैं।
वह रे इंसान तारीफ है तेरी ऐसी सोच की सलाम है तेरी ऐसी Mindset की!